नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में एक बार फिर एमएस धोनी का जलवा देखने को मिलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराणा को रिटेन करने वाली है। इसके अलावा टीम डेवोन कॉन्वे, समीर रिजवी और शिवम दुबे में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को भी रिटेन करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल के नए नियमों के मुताबिक अब सभी टीमें पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं। छठे खिलाड़ी को ऑक्शन में आरटीएम के तहत शामिल किया जा सकता है। अगर टीम चाहे तो इससे कम खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती है। अगर कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके 75 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटने करने वाली है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाने वाला है। श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीषा पथिराणा को टीम 11 करोड़ रुपये में रिटेन करने वाली है, वहीं एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन होंगे। एक खबर में यह भी बताया जा रहा है कि पिछले सीजन की तरह इस साल भी आईपीएल की नीलामी विदेश में होने की संभावना है। इसके लिए सऊदी या सिंगापुर में संभावनाएं देखी जा रही हैं। यह भी खबर है कि 24 या 25 नवंबर को नीलामी हो सकती है।
Leave Comments