Home / खेल

ओलंपिक मेडल से फिर रह दूर रह गईं दीपिका कुमारी, क्वार्टरफाइनल में मिली हार, टूटा सपना

इस हार के साथ दीपिका का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर समाप्त

पेरिस। भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर आज समाप्त हो गयावह महिलाओं की सिंगल्स तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया की नाम सुह्योन से हार गईं लेस इनवैलिड्स में हुआ यह रोमांचक मुकाबला 6-4 के स्कोर से नाम सुह्योन के नाम रहा दीपिका कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप में मेडल जीत चुकी हैं

दिन की शुरुआत में दीपिका ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी उनके लिए ओलंपिक में महिलाओं की टीम इवेंट में पहले ही गोल्ड मेडल जीत चुकी 19 वर्षीय नाम सुह्योन का सामना करना एक चुनौतीपूर्ण काम साबित हुआसुह्योन ने महिलाओं की टीम रैंकिंग राउंड में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया थाउन्होंने दीपिका के खिलाफ मैच में सटीकता और स्थिरता दिखाई दीपिका अपने प्रयासों और मजबूत प्रदर्शन के बावजूद वह अंततः कम पड़ गईं और पेरिस में उनका अभियान समाप्त हो गया उनके कुछ शॉट परफेक्ट नहीं हुए और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा

दीपिका से थी मेडल की उम्मीद

दीपिका कुमारी ने इससे पहले विमेंस टीम इवेंट में भी हिस्सा लिया था अंकिता भकत और भजन कौर के साथ मिलकर वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं नीदरलैंड ने तब टीम इंडिया का सपना तोड़ दिया थादीपिका से सिंगल्स में मेडल की उम्मीद थीं, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में कोरियाई बाधा को पार नहीं कर पाईं

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक में हैट्रिक लगाने से चूक गईं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल फाइनल में तीसरे मेडल का सपना टूटा

पेरिस ओलंपिक;भारतीय बॉक्सर निशांत  देव से टूटी ओलंपिक मेडल की आस

Leave Comments