Home / खेल

 चेस ओलंपियाड ;पहली बार भारत के खाते में आया  गोल्ड

हंगरी में चल रहे 45 वें चेस ओलंपियाड की ओपेन कैटेगरी में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है

 चेस ओलंपियाड ;पहली बार भारत के खाते में आया  गोल्ड 

हंगरी में चल रहे 45 वें चेस ओलंपियाड की ओपेन कैटेगरी में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.भारत के  जीत के हीरो रहे डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी.भारतीय पुरुष टीम में अर्जुन एरिगैसी, गुकेश डी, आर. प्रज्ञानानंद और विदित गुजराती, पी. हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायण  शामिल हैं.

भारत ने Chess Olympiad में रचा इतिहास: पहली बार जीता गोल्ड, महिला कैटेगरी  में भी बने चैंपियन - Lalluram

वहीं दूसरी तरफ भारत की महिला टीम ने भी चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीत लिया है.भारतीय महिला चेस टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंटे शामिल हैं.

पुरुष चेस के मुकाबले में भारतीय टीम ने स्लोवेनिया के विरुद्ध  अपने मैच में कम से कम टाई हासिल की और यह स्वर्ण पदक जीता. इस मैच में गुकेश डी ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया और अर्जुन एरिगैसी ने जन सुबेलज को हराया है.

You can share this post!

पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा, हॉकी के फाइनल में चीन को हराया

बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में हराकर इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जितने वाला पहला देश बना

Leave Comments