अमेरिकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर कहा, यह वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है.भारत को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, लेकिन भारत सरकार ने क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है.वेदांत पटेल ने कहा, भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान में खेलने गई थी. लेकिन राजनीतिक तनाव की वजह से उसके बाद भारत ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या खेल को राजनीति से जोड़ना बेहतर है?
वेदांत पटेल ने कहा, यह मामला भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों का है. उन दोनों को खेल या फिर दूसरे मामलों को लेकर आपस में बातचीत करना चाहिए.
उन्होंने राय जा हिर करते हुए कहा, उनको अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत करना चाहिए. यह ऐसा नहीं है कि हमें बीच में पड़ना चाहिए. लेकिन खेल एक ऐसा क्षेत्र है जो कि दोनों को आपस में जोड़ सकता है.
Leave Comments