Home / खेल

बाबर आजम शून्य पर आउट ,हुए जमकर ट्रोल 

पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को एक बार फिर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है

बाबर आजम शून्य पर आउट ,हुए जमकर ट्रोल 

 पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को एक बार फिर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.बांग्लादेशी टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जहां पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आज़म शून्य पर ही आउट हो गए.इसके बाद आजम की ट्रोलिंग शुरू हो गई और उन पर कई सारे मीम्स भी बनने लगे.

पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने गेंदबाज़ी करने का फैसला  किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

you become arrogant missed triple century Babar Azam trolled by Cricket  fans after bagging duck in PAK vs BAN 1st Test PAK vs BAN: घमंड ले डूबा,  ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए...आखिर

उसने केवल 16 रनों के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. बाबर आज़म केवल दो गेंदों का ही सामना कर सके और शोरिफ़ुल इस्लाम की गेंद पर लिटन दास ने उनका कैच पकड़ा. बाबर आजम की आलोचना में लिखा गया  वे स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्सन या विराट कोहली जैसे टेस्ट बैट्समैन नहीं हैं.वे केवल फ्लैट पिचों पर ही रन बना सकते हैं, घास वाली हरी विकेट पर नहीं 

You can share this post!

सिल्वर मेडल की अपील खारिज होने के बाद विनेश फोगाट ने बयां किया दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर किया लेटर…

शिखर धवन के लिए  विराट कोहली का  भावुक संदेश

Leave Comments