Home / खेल

एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप ;अहिका  और सुतीर्था  की जोड़ी जीता कांस्य

भारत की टॉप रैंक्ड टेबल टेनिस महिला युगल जोड़ी अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में भारत को कांस्य पदक दिलाया है

एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप ;अहिका  और सुतीर्था  की जोड़ी जीता कांस्य 

भारत की टॉप रैंक्ड टेबल टेनिस महिला युगल जोड़ी अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में भारत को कांस्य पदक दिलाया है.अहिका और सुतीर्था एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल टेबल टेनिस जोड़ी हैं.

एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 कजाकिस्तान के अस्ताना में हो रही  है. हालांकि अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.रविवार को खेले गए मैच में भारतीय जोड़ी को जापान की मिवा हरिमोटो और मियु किहारा से हार का सामना करना पड़ा

You can share this post!

टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने लिया संन्यास का फैसला, सोशल मीडिया पर की घोषणा, डेविस कप फाइनल में आखिरी बार खेंलेगे

भारत करेगा खो-खो के पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी.

Leave Comments