Home / Sehat

सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है नमक, पानी में डालकर नहाने के कई हैं फायदे

दर्द और थकान मिटाता है नमक

इंदौर। नमक के बिना खाने के स्वाद की कल्पना ही नहीं की जा सकती। नमक खाने को स्वादिष्ट बनाता है और ये शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि खाने के अलावा नमक के और भी उपयोग होते हैं। यह आपके शरीर को अंदर से तो स्वस्थ रखता है। साथ ही, इसका उपयोग नहाने के पानी में करने से भी इसके कई लाभ मिलते हैं। जी हां, नमक का पानी यानी सॉल्ट वॉटर बाथ के बॉडी को कई फायदे होते हैं। स्किन से लेकर सर्दी-खांसी का समस्या नमक का पानी दूर कर सकता है।

गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर नहाने से मांसपेशियों के दर्द में राहत मिलती है। इसके साथ ही दिनभर की थकावट दूर हो जाती है। खासकर सोने से पहले यदि आप नमक के पानी से नहाते हैं तो आपको नींद भी अच्छी आती है। गर्म पानी में दो चम्मच नमक डालकर नहाने से बुखार, खांसी और सर्दी में राहत मिलती है। इससे नाक और गले का इंफेक्शन दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा पानी में एक चम्मच नमक डालकर नहाने से खुजली, एक्जिमा और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है।

वजन भी कम कर सकता है नमक

गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर नहाने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे मांसपेशियों में खून का संचार बढ़ सकता है। नमक युक्त पानी से नहाने से शरीर से अतिरिक्त पानी बाहर निकलता है जिससे अधिक फैट बर्न होता है, इससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही ये थकान भी कम करता है।

You can share this post!

खई के पान बनारस वाला...शौक के लिए नहीं, सेहत के लिए भी खा सकते हैं पान

कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है तो घबराएं नहीं, कुछ आसान तरीके अपनाएं, मिलेगी राहत

Leave Comments