Home / Sehat

अगर कम करना चाहते हैं पेट की चर्बी, मुनक्के का इस तरह रोज करें इस्तेमाल

मीठा होने के बाद भी नहीं बढ़ाता है बॉडी फैट

इंदौर। मुनक्का को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, यही वजह है कि कई हेल्थ एक्सपर्ट इसे डेली डाइट में खाने की सलाह देते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज, बीटा कैरोटीन, कैलशियम, मैग्निशियम और पोटैशियम जैसे कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम करते है।

आहार विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप मुनक्का को रातभर पानी में भिगोकर सुबह के वक्त सेवन करेंगे तो इससे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। वजन कम करने के लिए आप भीगे हुए मुनक्के खा सकते हैं। इस ड्राई फ्रूट में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे वजन को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। इसके साथ ही ये मीठा होने के बावजूद बॉडी फैट को नहीं बढ़ाता, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर होते हैं। नियमित तौर पर इसे सीमित मात्रा में खाया जा सकता है।

पाचन तंत्र रखता है मजबूत

अगर पाचन तंत्र मजबूत रहे तो वजन कम करने में मदद मिलती है।  इसके लिए आप हर सुबह भिगाए हुए मुनक्कों का सेवन कर सकते है। इससे मौजूद फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज डाइजेशन में काफी मददगार हैं। इससे कब्ज दूर हो जाता है और गैस की समस्या भी नहीं रहती। मुनक्का में विटामिन ए, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है, ये खासतौर से उनके लिए फायदे है जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर है या फिर मोतियाबिंद की शिकायत है।

You can share this post!

पेट के लिए अमृत है केला, अगर सही समय पर खाएं, कई बीमारियां रहेंगी दूर

अगर कम करना चाहते हैं अपना वजन, किचन में रखी साधारण सी चीज का इस तरह करें इस्तेमाल

Leave Comments