Home / Sehat

सिर्फ कढ़ी का स्वाद बढ़ाने के काम ही नहीं आता करी पत्ता, बालों की कई समस्याओं का कर सकता है समाधान

पुराने जमाने के इन उपायों को आजमा कर देखें, होता है फायदा

इंदौर। आजकल के खानपान और तनाव भरी जिंदगी में कम उम्र में ही बालों का झड़ना आम बात है। इस समस्या से अधिकांश लोग पीड़ित हैं और इसके लिए हर महीने हजारों खर्च कर देते हैं। कई घरेलू नुस्खे हैं जिनसे बालों का झड़ना रोका या कम किया जा सकता है। इनमें से एक है कढ़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग में आने वाला करी पत्ता। एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर करी पत्ते बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। करी पत्ते विटामिन और खनिज के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं।

करी पत्तों को बालों पर नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। इसके लिए किसी बर्तन में नारियल का तेल लेकर पकाएं और इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डाल लें। जब पत्ते चटक जाएं और तेल में अच्छे से पक जाएं तो आंच बंद करके तेल को ठंडा करें और छानकर किसी अलग शीशी में निकालकर रख लें। इस तेल को हफ्ते में 1-2 बार सिर पर लगा सकते हैं। इस तेल से सिर की मसाज करें और कम से कम एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। बालों को जड़ों से बढ़ने में मदद मिलती है.

इन पत्तों को बालों पर लगाने से बालों को चमक मिलती है, दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर हो सकती है, सिर पर इंफेक्शंस का खतरा कम होता है। स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलता है, डैमेज बाल रिपेयर होते हैं और समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत दूर होती है। बालों को करी पत्ते मुलायम भी बनाते हैं।

इस तरह से भी कर सकते हैं इस्तेमाल

बालों पर करी पत्तों को कई अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है। करी पत्तों को पीसकर इनमें दही मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार बालों पर लगाया जा सकता है। डैंड्रफ दूर करने में खासतौर से इस हेयर मास्क का असर दिखता है। मेथी के पत्ते, आंवले का रस और करी पत्ते का पेस्ट एकसाथ मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। इससे बाल को ज्यादा पोषण मिलता है और वे बढ़ने लगते हैं।

You can share this post!

पानी में रातभर भिगो दें चिया सीड्स और सुबह खाली पेट करें इस्तेमाल, होगा इतना फायदा की दंग रह जाएंगे

क्या आप भी खाते हैं एल्यूमीनियम फॉयल में पैक खाना, हो जाएं सावधान, इससे कई बीमारियों का है खतरा

Leave Comments