Home / Sehat

क्या आपको पता है सिर्फ फायदा ही नहीं करता पनीर, कई तरह की बीमारियों में करता है काफी नुकसान

कई लोगों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाती है पनीर

इंदौर। किसी भी रेस्टरेंट-ढाबे से लेकर फाइव स्टार होटल तक खाने के मेन्यू में सबसे ज्यादा व्यंजन पनीर के ही होते हैं। इसके अलावा शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां पनीर ना बनता हो। यह बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोगों को पसंद है। प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होने के कारण विशेषकर शाकाहारी भोजन करने वालों के लिए इसे खाना जरूरी भी है।  पनीर के कई फायदे भी हैं, लेकिन कुछ बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए यह नुकसानदायक भी है।

हार्ट के मरीज कम खाएं या ना खाएं

पनीर में लैक्टोज की मात्रा होती है। अगर आपको लैक्टोज इंटोलरेंस है, तो पनीर खाने से आपके पेट में दर्द, गैस और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए लैक्टोज इंटोलरेंस वाले लोगों को पनीर से बचना चाहिए। पनीर में सैचुरेटेड फैट की मात्रा ज्यादा होती है, जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है. अगर आपको हार्ट रिलेटेड समस्याएं हैं या आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई है, तो पनीर का सेवन सीमित या बंद कर देना चाहिए।

गठिया-किडनी के रोग में परेशानी

प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है।  गठिया या गाउट से पीड़ित लोगों को यूरिक एसिड कम रखने की सलाह दी जाती है, इसलिए उन्हें पनीर का सेवन नहीं करना चाहिए। किडनी की समस्याओं से ग्रसित लोगों के लिए प्रोटीन का बहुत ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है। पनीर में मौजूद प्रोटीन किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है।  पनीर में कैलोरी और फैट की मात्रा अधिक होती है, जो वजन बढ़ाने में योगदान कर सकता है। मोटापे से ग्रसित लोगों को पनीर खाने से बचना चाहिए।

 

You can share this post!

एनर्जी ड्रिंक पीकर कहीं सेहत तो नहीं खराब कर रहे आप, फायदे से कहीं ज्यादा होता है नुकसान

हर घर के आंगन या बालकनी में होती है यह अचूक दवा, आजमा कर देखें, कई बीमारियों का रामबाण इलाज

Leave Comments