वाराणसी की जिला अदालत के फैसले पर ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में पूजा शुरू हो गई है || गौरतलब है की बुधवार को वाराणसी की जिला अदालत ने ३० साल बाद हिंदुओं के पूजा पाठ का अधिकार बहाल कर दिया जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में पूजा शुरू करने के निर्देश दिए थे | इसके लिए अदालत ने प्रशासन को निर्देशित किया निर्देश के बाद प्रशासन ने गुरुवार की सुबह ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित व्यास तहखाने में पूजा अर्चना शुरू करवा दी.
वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गुरुवार पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा न्यायालय के ऑर्डर का पालन किया गया है ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने के सामने की बैरिकेडिंग के बारे में उन्होंने कहा कि कोर्ट के ऑर्डर का पालन किया गया.
वहीं इस मामले के एक वादी सोहन लाल आर्य ने गुरुवार को एएनआई से हुई बातचीत में पुष्टि की है कि व्यास तहखाने में जाने का रास्ता बन गया है, लेकिन दर्शन करने वालों को अभी वहां जाने की इजाज़त नहीं है.
उन्होंने कहा, गुरुवार का दिन बहुत गौरवान्वित क्षण है. ज़िला जज का फ़ैसला अभूतपूर्व है . अभी वहां की सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं लेकिन अभी जनता को दर्शन करने नहीं दिया जा रहा है.
Leave Comments