तिरुपति मंदिर मामला;ऐसी धोखाधड़ी चलती है तो अच्छी बात नहीं; मल्लिकार्जुन खड़गे
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिली होने के मामले . में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ऐसे धोखाधड़ी चलती है तो अच्छी बात नहीं
- Published On :
23-Sep-2024
(Updated On : 23-Sep-2024 10:40 am )
तिरुपति मंदिर मामला;ऐसी धोखाधड़ी चलती है तो अच्छी बात नहीं; मल्लिकार्जुन खड़गे
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिली होने के मामले . में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जांच में जो निकेलगा, वो निकेलगा. इसके लिए जो कार्रवाई करनी है, वो करनी पड़ेगी. ऐसे धोखाधड़ी चलती है तो अच्छी बात नहीं है.उन्होंने कहा, सब लोग श्रद्धा से जाते हैं.

मामले को लेकर हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा था, पिछली सरकार के दौरान तिरुमला लड्डू को बनाने में शुद्ध घी की बजाय जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल किया जाता था.
वहीं जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेतावाई वी सुब्बा रेड्डी ने इस आरोपों को खारिज किया था.
Previous article
राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का समय आ गया है; पवन कल्याण
Next article
तिरुपति लड्डू विवाद; श्री श्री रविशंकर ने कहा अक्षम्य काम
Leave Comments