Home / धर्म

राम भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान अयोध्या में  श्रीराम मंदिर को पहले दिन मिला 3.17 करोड़ का दान

अपने ईष्ट देव के दर्शन को लालायित राम भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान अयोध्या में श्रीराम मंदिर को पहले दिन मिला 3.17 करोड़ का दान

अपने  ईष्ट देव के दर्शन को लालायित राम भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान अयोध्या में  श्रीराम मंदिर को पहले दिन मिला 3.17 करोड़ का दान

 

अयोध्या में दिल खोलकर दान, पहले दिन 3.17 करोड़ का चढ़ावा, दो दिन में 7.5  लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन - Donation generously in Ayodhya ramlala  temple offering of Rs

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अपने ईष्ट देव के दर्शन  को भक्त  गण  लालायित  है इतना ही नहीं भक्त दिल खोलकर दान देने में भी पीछे नहीं है  पहले दिन जब  पहली बार आम लोगों के लिए मंदिर  खोला गया तो पांच लाख लोगों ने दर्शन किए वही मंदिर को 3.17 करोड़ रुपये का दान भी दिया .राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा कि समारोह के बाद खोले गए 10 काउंटर और ऑनलाइन  एक दिन में कुल 3.17 करोड़ रुपये का दान मिला है.

ayodhya donation generously in ramlala temple offering rs 3 crore 17 lakh  on first day - Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान, पहले दिन  आया 3.17 करोड़ का चढ़ावा | Jansatta

दूसरे दिन भी 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु   श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंचे.

You can share this post!

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री देउबा ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई

ज्ञानवापी मस्जिद का सच आया सामने,मस्जिद बनने से पहले था मंदिर

Leave Comments