बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा: नया स्वरूप और बेहतर सुविधाएं
बाबा श्री अमरनाथ बर्फानी की पवित्र गुफा अब नए स्वरूप में श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुगम और व्यवस्थित होगी।
- Published On :
31-Jan-2025
(Updated On : 31-Jan-2025 11:01 am )
बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा: नया स्वरूप और बेहतर सुविधाएं
बाबा श्री अमरनाथ बर्फानी की पवित्र गुफा अब नए स्वरूप में श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुगम और व्यवस्थित होगी। गुफा के बाहर का ढांचा नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। लुधियाना के आर्किटेक्ट नवल कुमार ने इस नए डिजाइन को तैयार किया है, जो न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि दर्शन की प्रक्रिया को भी बेहतर बनाएगा।
गुफा का नया डिजाइन
-
पांच नई लाइनें: एक साथ पांच लाइनों में श्रद्धालु खड़े होकर आराम से दर्शन कर पाएंगे।
-
100 से अधिक श्रद्धालुओं की क्षमता: गुफा के प्रांगण में अब 100 से ज्यादा श्रद्धालु एक बार में दर्शन कर सकेंगे।
-
गर्मी से बचाव का प्लेटफॉर्म: गर्मी से बचने के लिए विशेष प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।
-
धक्का-मुक्की की समस्या खत्म: नया ढांचा श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के दर्शन का अवसर देगा।
श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियां
श्री अमरनाथ भंडारा आर्गेनाइजेशन (साइबो) की बैठक में यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई।
-
150 से अधिक भंडारा आयोजक: देशभर से पहुंचे भंडारा संचालकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए।
-
श्राइन बोर्ड की भूमिका: आने वाले दिनों में भंडारा संचालकों को श्राइन बोर्ड की ओर से आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे।
-
भंडारा सुविधाओं में सुधार: आयोजकों की कई प्रमुख मांगों पर काम किया जा रहा है।
भंडारा आयोजकों की मांगें
-
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव:
-
वर्तमान रजिस्ट्रेशन और मेडिकल प्रक्रिया कठिन होने के कारण कई यात्री यात्रा से पीछे हट जाते हैं।
-
सुझाव है कि रजिस्ट्रेशन और मेडिकल प्रक्रिया को बालटाल या पहलगाम में शुरू किया जाए।
-
माता वैष्णो देवी जैसा सिस्टम:
-
यात्रा से पहले ऑन-स्पॉट पर्ची देने का सुझाव दिया गया है, जैसा माता वैष्णो देवी यात्रा में होता है।
-
यात्रा का संचालन:
-
जम्मू-कश्मीर सरकार और राज्यपाल, जो दोनों यात्राओं के चेयरमैन हैं, से इस मुद्दे पर निर्णय लेने की अपील की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर
श्री अमरनाथ यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। गुफा के बाहर का नया ढांचा और भंडारा व्यवस्था में सुधार यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। साथ ही, पंजीकरण और मेडिकल प्रक्रिया को सरल बनाने पर विचार किया जा रहा है।
Previous article
केरल: थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा लोग घायल
Leave Comments