Home / धर्म

महाशिवरात्रि पर अक्षय कुमार का भक्ति गीत ‘महाकाल चलो’ 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार महाशिवरात्रि से पहले महादेव की भक्ति में डूबे

महाशिवरात्रि पर अक्षय कुमार का भक्ति गीत ‘महाकाल चलो’ 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार महाशिवरात्रि से पहले महादेव की भक्ति में डूबे । ‘महाकाल चलो’ नाम का उनका भक्ति गीत  रिलीज हुआ है। इस गाने की जानकारी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर दी।

पोस्टर में शिवभक्त अवतार में दिखे अक्षय कुमार

पोस्टर में अक्षय शिवलिंग के सामने भक्ति भाव में लीन नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा:
? "ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें ... महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, 

‘महाकाल चलो’ से जुड़ी खास बातें

  • गायक: अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो

  • संगीतकार: विक्रम मोंट्रो

  • गीतकार: शेखर अस्तित्व

  • निर्देशक: गणेश आचार्य

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अक्षय कुमार को हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा, वह ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आए थे।

आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय के पास ‘कन्नप्पा’ (साउथ फिल्म), ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ जैसी बड़ी फिल्में हैं।

शिवरात्रि पर अक्षय के गाने का बेसब्री से इंतजार

अक्षय के फैंस इस भक्ति गीत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। महादेव के भक्तों के लिए यह गाना शिवरात्रि पर एक खास तोहफा साबित हो सकता है। 

You can share this post!

महाकुंभ पर जया बच्चन की टिप्पणी से बवाल, आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा पलटवार

राम मंदिर बना देश का तीसरा सबसे बड़ा आय अर्जित करने वाला मंदिर, 700 करोड़ के पार पहुंची सालाना आय

Leave Comments