Home / राजस्थान

रूठों को मनाने में जुटी राज्य सरकार, पीएम किसान निधि में दो हजार रुपये सालाना 

लोकसभा चुनावों में झटका खाने के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार किसान वर्ग को राजी करने में जुट गई है।

रूठों को मनाने में जुटी राज्य सरकार, पीएम किसान निधि में दो हजार रुपये सालाना 

लोकसभा चुनावों में झटका खाने के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार किसान वर्ग को राजी करने में जुट गई है। इसके लिए शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया, जिसमें प्रधानमंत्री किसान निधि में राज्य सरकार की तरफ से 2 हजार रुपये सालाना देने का ऐलान किया गया है। इससे राज्य सरकार पर सालाना करीब 1100 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।राज्य में करीब 57 लाख किसानों को सरकार 2 हजार रुपये सालाना वित्तीय सहायता देगी। यह सहायता किसान कल्याण निधि के माध्यम से ही दी जाएगी। केंद्र सरकार किसान कल्याण निधि में राज्य के 57 लाख किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देती है। इससे राजस्थान में किसानों को सालना मिलने वाली राशि बढ़कर 8 हजार रुपये हो जाएगी। 

 

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा दावा, राजस्थान में अब नहीं होगा बिजली का संकट,  सरकार ने कर दिया पुख्ता इंतजाम - CM Bhajanlal Sharma Big claim there to be  further no electricity crisis in Rajasthan government has made concrete  arrangements - News18 हिंदी

किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अब राजस्थान में नई भर्तियों का ऐलान भी सरकार करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब भर्तियों को लेकर सचिवालय में बड़ी बैठक बुलाई है।


 

You can share this post!

इंडिया गठबंधन छोड़ने पर  बोले हनुमान बेनीवाल

अहंकार ने बीजेपी 241 सीटों पर रोक दिया;इंद्रेश कुमार 

Leave Comments