राजस्थान के कांग्रेस नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में शामिल
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और चार बार के विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा से विधायक मालवीय ने कहा कि वह वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. वागड़ दक्षिण राजस्थान में एक आदिवासी क्षेत्र है और इसमें बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले शामिल हैं.
पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- बीजेपी में शामिल होने का एकमात्र कारण वागड़ क्षेत्र का विकास है. अगर यहां का विकास कोई कर सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में कांग्रेस के पास कोई विकास का कोई विजन नहीं है.
बीजेपी में शामिल होते ही मालवीय ने आदिवासियों की आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है.
वे कांग्रेस से चार बार के विधायक, एक बार सांसद और दो बार राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहे हैं. चर्चा हैं कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से नाराज़ हो कर मालवीय ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है.
Leave Comments