राजस्थान: कॉपर खदान में लिफ़्ट टूटने से 14 लोग फंसे, बचाव अभियान जारी
राजस्थान के झुंझनू में कोलिहान खदान में लिफ़्ट के टूटने से फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है.
- Published On :
15-May-2024
(Updated On : 15-May-2024 11:35 am )
राजस्थान: कॉपर खदान में लिफ़्ट टूटने से 14 लोग फंसे, बचाव अभियान जारी
राजस्थान के झुंझनू में कोलिहान खदान में लिफ़्ट के टूटने से फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है.हादसा मंगलवार देर रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की कॉपर खदान में हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये लिफ़्ट अधिकारियों को लाने-ले जाने के लिए थी.शुरुआती जानकारी के अनुसार एचसीएल की विजिलेंस टीम कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी, लेकिन जब वे ऊपर आने लगे तो लिफ़्ट (शॉफ़्ट) की रस्सी टूट गई और अधिकारी वहीं फंस गए.

वहीँ अब खदान में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है.झुंझुनू के सरकारी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ़ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं.उन्होंने कहा, कुछ लोगों के हाथ-पैर में फ़्रैक्चर है. 14 लोगों में से 3 को कोई चोट नहीं आई है. सीढ़ी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
Previous article
अदानी-अंबानी पर पीएम के आरोप गंभीर, ईडी-सीबीआई केस दर्ज करे;अशोक गहलोत
Next article
इंडिया गठबंधन छोड़ने पर बोले हनुमान बेनीवाल
Leave Comments