Home / राजस्थान

राजस्थान: बस-ऑटो की टक्कर में आठ बच्चों सहित  12 की मौत,

राजस्थान के धौलपुर जिले  के बाड़ी इलाके  में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में आठ बच्चे भी शामिल हैं.

राजस्थान: बस-ऑटो की टक्कर में आठ बच्चों सहित  12 की मौत,

राजस्थान के धौलपुर जिले  के बाड़ी इलाके  में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में आठ बच्चे भी शामिल हैं.

राजस्थान: बस ने टैंपो को मारी टक्कर, 8 बच्चे समेत 12 लोगों की मौत -  rajasthan road accident bus collided with tampo on national highway 11b -  Asianetnews Hindi

मृतकों के शव बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं. दो घायलों का इलाज जारी है. बाड़ी के डिप्टी एसपी महेंद्र सिंह ने बताया शनिवार देर रात करीब सवा ग्यारह बजे की घटना है. जयपुर जा रही बस और एक ऑटो में टक्कर हो गई. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है.

बस-टेंपो की टक्कर में बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, राजस्थान के धौलपुर में  बड़ा हादसा - Dholpur Rajasthan Road Accident 11 people including children  died in a bus tempo collision ntc - AajTak

सभी मृतक बाड़ी के रहने वाले थे और सरमथुरा  के बरौली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे थे. उसी दौरान हादसा हुआ.घायल बस ड्राइवर का धौलपुर  अस्पताल में इलाज जारी है. जबकि ऑटो सवार एक अन्य घायल बाड़ी अस्पताल में हैं.

 

You can share this post!

राजस्थान;मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा

अजमेर दरगाह मामला ;विष्णु गुप्ता को  सिर कलम करने की धमकी

Leave Comments