Home / राजस्थान

मोदी को प्रियंका का जवाब मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अनैतिक बातें ना करते

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के महिलाओं के मंगलसूत्र से जुड़े बयान पर तीखा जवाब दिया है

मोदी को प्रियंका का जवाब मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अनैतिक बातें ना करते

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के महिलाओं के मंगलसूत्र से जुड़े बयान पर तीखा जवाब दिया है. राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस महिलाओं के गहने और मंगलसूत्र लेकर पैसा ऐसे लोगों में बांट देगी जिनके अधिक बच्चे हैं, जो घुसपैठिए हैं.मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का उदाहरण देते हुए कहा था कि कांग्रेस के लिए देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है.प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि ऐसे बयानों से वे देश में नफरत के बीज बो रहे हैं.

 

मेरी मां का मंगलसूत्र देश को कुर्बान हुआ, जंग में दादी ने दिया सोना',  प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना | My mother's mangalsutra was  sacrificed for this country ...

वहीं, कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए अब प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर तीख़ा जवाब दिया है.प्रियंका गांधी ने कहा, “कैसी-कैसी बहकी-बहकी बातें की जा रही हैं. पिछले दो दिनों से कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी आपका मंगलसूत्र, आपका सोना छीनना चाहती हैं. 70 सालों से ये देश स्वतंत्र हैं, 55 साल कांग्रेस की सरकार रही है, क्या किसी ने आपका सोना छीना, आपके मंगलसूत्र छीने. इंदिरा गांधी ने जब जंग हुई, अपना सोना इस देश को दिया. मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए क़ुर्बान हुआ है.प्रियंका गांधी ने कहा, मंगलसूत्र का महत्व समझते तो वो ऐसी अनैतिक बातें ना करते.

 

You can share this post!

मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी का फिर कांग्रेस पर निशाना, 

अदानी-अंबानी पर पीएम के आरोप गंभीर, ईडी-सीबीआई केस दर्ज करे;अशोक गहलोत 

Leave Comments