अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राहुल गांधी ने अदानी-अंबानी का नाम लेना छोड़ दिया है.समाचार एजेंसी एएनआई से अशोक गहलोत ने कहा, जिस दिन मोदी ये दावा कर रहे हैं उस दिन और उससे पहले तक राहुल गांधी अदानी-अंबानी का नाम लेते रहे हैं.राहुल गांधी की चुनाव की थीम ही यही है कि अदानी-अंबानी समेत देश के 22 उद्योगपतियों के पास देश की 70 फ़ीसदी संपत्ति है.
अशोक गहलोत ने कहा, उद्योगपतियों के कर्ज़े माफ़ हो जाते हैं. किसानों के कर्ज़े माफ़ क्यों नहीं होते हैं. ग़रीबों के कर्ज़े माफ़ क्यों नहीं होते हैं. उनका मुद्दा ही यही है.
ये तो बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ईडी-सीबीआई को केस दर्ज करना चाहिए और पीएम मोदी का बयान लिया जाना चाहिए.एक पीएम कह रहा है कि टेम्पो में काला धन जा रहा है. ये तो बेहद ही गंभीर आरोप है.पीएम मोदी ने हाल ही में आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी को अदानी-अंबानी से टेम्पो भरकर पैसा मिला है, इसलिए राहुल गांधी ने अदानी-अंबानी का नाम लेना बंद कर दिया है.
Leave Comments