बीकानेर। राजस्थान के बीकनेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में अभ्यास के दौरान बम फटने से दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नॉर्थ कैंप स्थित चार्ली सेंटर पर हुआ। घायल सैनिक को तत्काल आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बड़े अफसर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।
बुधवार को बीकानेर के महाजन थाना इलाके स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के दौरान अचानक बम फट गया। यह घटना महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में हुई है। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में यह दूसरा हादसा है. इससे पहले भी एक दुर्घटना में एक जवान की मौत हो चुकी है घटना के बाद महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस थाना महाजन के प्रभारी कश्यप सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा फायरिंग अभ्यास के दौरान हुआ। सूत्रों के अनुसार, तोपाभ्यास के दौरान तकनीकी चूक के कारण बम समय से पहले फट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
Leave Comments