Home / राजस्थान

राजस्थान में गहराया हिजाब विवाद ,छात्राएं हुईं मुखर 

सत्ताधारी बीजेपी के नेता हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.

राजस्थान में गहराया हिजाब विवाद ,छात्राएं हुईं मुखर 

 

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान का मामला  तूल पकड़ गया है  और  इस मामले पर बहस छिड़ गई है. आचार्य पर आरोप हैं कि उन्होंने मुस्लिम छात्राओं से जय श्री राम के नारे लगवाए और हिजाब को लेकर टिप्पणी भी की.

Rajasthan में एक बार फिर हिजाब विवाद, SET का पेपर देने पहुंची छात्राओं को  एग्जाम सेंटर पर रोका | Hijab controversy Rajasthan girl students stopped  examination center | TV9 Bharatvarsh

आचार्य के बयान के विरोध में छात्राओं ने  प्रदर्शन किया. ये मामला विधानसभा में भी उठाया गया. सत्ताधारी बीजेपी के नेता हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. 

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है. सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.

Hijab Controversy Know where the trend of Hijab started, what people are  saying in Rajasthan ann | Hijab Controversy: जानें- कहां से शुरू हुआ हिजाब  का प्रचलन, राजस्थान में क्या कह रहे

 

वहीं इस मामले में अब छात्राएं  भी मुखर हो गई है और वे हिजाब छोड़ने को तैयार नहीं हैं उनका कहना है वे पढ़ाई  छोड़ देंगी मगर हिजाब नहीं छोड़ेंगी 

 

स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध अभी नहीं हटाया गया, मुद्दे पर चर्चा हो रही  है: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

गौरतलब है कि कर्नाटक में  भी  स्कूल-कॉलेजों में लड़कियों के हिजाब पहनने पर विवाद गहराया  था और वहां हिजाब  बैन किया गया  पिछली बीजेपी सरकार ने हिजाब प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था, जिसके बाद ये मामला कानूनी लड़ाई का विषय बन गया था.

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिस के मुताबिक़ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने  एक कार्यक्रम में हिजाब मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों से इस पर लगे बैन को हटाने को कहा है.

उन्होंने कहा, हम हिजाब सर्कुलर को वापस ले लेंगे. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है और लोग अपनी मर्जी के कपड़े पहन सकते हैं.

 

You can share this post!

राजस्थान के कांग्रेस  नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में शामिल

Leave Comments