राजस्थान में गहराया हिजाब विवाद ,छात्राएं हुईं मुखर
जयपुर के एक सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान का मामला तूल पकड़ गया है और इस मामले पर बहस छिड़ गई है. आचार्य पर आरोप हैं कि उन्होंने मुस्लिम छात्राओं से जय श्री राम के नारे लगवाए और हिजाब को लेकर टिप्पणी भी की.
आचार्य के बयान के विरोध में छात्राओं ने प्रदर्शन किया. ये मामला विधानसभा में भी उठाया गया. सत्ताधारी बीजेपी के नेता हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है. सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
वहीं इस मामले में अब छात्राएं भी मुखर हो गई है और वे हिजाब छोड़ने को तैयार नहीं हैं उनका कहना है वे पढ़ाई छोड़ देंगी मगर हिजाब नहीं छोड़ेंगी
गौरतलब है कि कर्नाटक में भी स्कूल-कॉलेजों में लड़कियों के हिजाब पहनने पर विवाद गहराया था और वहां हिजाब बैन किया गया पिछली बीजेपी सरकार ने हिजाब प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था, जिसके बाद ये मामला कानूनी लड़ाई का विषय बन गया था.
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिस के मुताबिक़ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक कार्यक्रम में हिजाब मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों से इस पर लगे बैन को हटाने को कहा है.
उन्होंने कहा, हम हिजाब सर्कुलर को वापस ले लेंगे. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है और लोग अपनी मर्जी के कपड़े पहन सकते हैं.
Leave Comments