राजस्थान के कोटपुतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची, बचाव अभियान जारी
राजस्थान के बहरोड़ जिले के कोटपुतली में कीरतपुर गांव में एक साढ़े तीन साल की बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई।
- Published On :
24-Dec-2024
(Updated On : 24-Dec-2024 12:49 pm )
राजस्थान के कोटपुतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची, बचाव अभियान जारी
राजस्थान के बहरोड़ जिले के कोटपुतली में कीरतपुर गांव में एक साढ़े तीन साल की बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।दरअसल बच्ची खेत में खेलते वक्त बोरवेल में गिर गई। उसकी मां, धोली देवी, ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा, मैं सरकार से अपील करती हूं कि मेरी बच्ची को बचा लें।
कोटपुतली के एसडीएम ब्रजेश चौधरी ने जानकारी दी कि प्रशासन और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बच्ची को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है, और बचाव अभियान तेजी से चल रहा है।ब्रजेश चौधरी ने कहा, हमारी प्राथमिकता बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने की है। सभी जरूरी संसाधन तैनात किए गए हैं।बचाव अभियान में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता और संवेदनशीलता बढ़ा दी है।
Next article
DRDO ने किया नाग मिसाइल Mk 2 का सफल परीक्षण, भारतीय सेना को मिलेगी और ताकत
Leave Comments