अहंकार ने बीजेपी 241 सीटों पर रोक दिया;इंद्रेश कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया
- Published On :
14-Jun-2024
(Updated On : 15-Jun-2024 11:07 am )
अहंकार ने बीजेपी 241 सीटों पर रोक दिया;इंद्रेश कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को राम विरोधी कहा.जयपुर के पास कनोता में गुरुवार को 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,'' 2024 में राम राज्य का विधान देखिये. जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 241 सीटों पर रोक दिया. हालांकि पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा, जिसने राम का विरोध किया, उनमें किसी को भी शक्ति नहीं दी, सबको मिलाकर भी नंबर एक नहीं नंबर दो पर खड़े कर दिए. जिनकी भगवान पर आस्था नहीं थी उन्हें 234 पर रोक दिया. अनास्था का यही दंड है कि तुम सफ़ल नहीं हो सकते.
उन्होंने कहा, भगवान राम भेदभाव नहीं करते और दंड नहीं देते. राम किसी को नहीं रुलाते. राम सबको न्याय देते हैं. भगवान राम सदैव न्यायप्रिय थे और रहेंगे
हालाँकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी
Previous article
रूठों को मनाने में जुटी राज्य सरकार, पीएम किसान निधि में दो हजार रुपये सालाना
Next article
राजस्थान;मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा
Leave Comments