Home / राजस्थान

जयपुर में सीएनजी से भरे टैंकर में ट्रक की टक्कर से ब्लास्ट, पांच लोगों की मौत, कई लोग झुलसे, कई दर्जन गाड़ियों में लगी आग

ब्लास्ट इतना तेज था कि 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया, अभी बढ़ेगी मृतकों की संख्या

जयपुर। जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास एक सीएनजी से भरे टैंकर में ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इससे ब्लॉस्ट हो गया और इसमें करीब पांच लोगों के मरने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना में आसपास खड़ी कई दर्जन ट्रकों, कारों आदि वाहनों में आग लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में सुबह करीब 5 बजे पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। यहां एक सीएनजी से भरा टैंकर बगरू की ओर से आकर टर्न ले रहा था। टैंकर को पीछे से रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे भयंकर आग लग गई। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, गाड़ियों में फंसे लोगों को दमकल की मदद से बाहर निकाला गया।

वाहनों के साथ पाइप फैक्ट्री में भी लगी आग

हादसे में पांच से अधिक लोगों के मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक इस हादसे में जलकर खाक हो गए। आग की लपटों ने आसपास के 300-400 मीटर के दायरे में भारी नुकसान पहुंचाया। हाईवे पर चल रहीं कई गाड़ियां आग की चपेट में गईं। आग के कारण अर्शीवाद पाइप फैक्ट्री और गोदाम पूरी तरह से जल गए। आसपास की बीस से अधिक दुकानें भी इस आग में राख हो गईं। कई दुकानों की छतें और शटर भी टूट गए। पुष्पराज पेट्रोल पंप पर खड़े तीन ट्रक भी आग की चपेट में गए।

पास से गुजर रही थी एलपीजी पाइपलाइन

हादसे की जगह के पास से इंडियन ऑयल की एलपीजी पाइपलाइन गुजर रही है। अधिकारियों ने तुरंत पाइपलाइन की गैस आपूर्ति को बंद करवाई, जिससे आग के फैलने का खतरा टल सका। प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की वजह से भांकरोटा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

You can share this post!

बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक: मुख्य निर्णय और प्रभाव

Leave Comments