अजमेर दरगाह मामला ;विष्णु गुप्ता को सिर कलम करने की धमकी
अजमेर दरगाह पर हिन्दू मंदिर होने का दावा करने और मामला कोर्ट में ले जाने के मामले में धमकाने का खेल शुरू हो गया है
- Published On :
01-Dec-2024
(Updated On : 01-Dec-2024 11:37 am )
अजमेर दरगाह मामला ;विष्णु गुप्ता को सिर कलम करने की धमकी
अजमेर दरगाह पर हिन्दू मंदिर होने का दावा करने और मामला कोर्ट में ले जाने के मामले में धमकाने का खेल शुरू हो गया है जानकारी के मुताबिक मामले को उठाने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि तेरा सर कलम कर दिया जाएगा, गर्दन काट दी जाएगी। तूने केस फाइल करके बहुत बड़ी गलती कर दी।जो जानकारी समाने आई है उसके मुताबिक विष्णु गुप्ता को दो अलग-अलग नंबरों से धमकी दी गई। इनमें से एक कॉल कनाडा और दूसरा भारत से आया है। धमकी भरे फोन कॉल के बाद गुप्ता ने तुरंत नई दिल्ली के बाराखंबा थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।विष्णु गुप्ता ने धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम कानून के दायरे में रहकर काम कर रहे हैं और कोर्ट जाना हमारा अधिकार है। अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर था, है और रहेगा। हम अपने मंदिरों को वापस लेने के लिए न्यायालय के माध्यम से संघर्ष जारी रखेंगे।अजमेर दरगाह में महादेव मंदिर होने के दावे पर विष्णु गुप्ता ने अदालत में याचिका दाखिल की है।
Next article
बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Leave Comments