पंजाब; बीजेपी ने अकाली दल को छोड़ा
बीजेपी ने घोषणा की है कि वो पंजाब में लोकसभा चुनावों में अकेले ही उतरेगी
- Published On :
27-Mar-2024
(Updated On : 28-Mar-2024 11:14 am )
पंजाब; बीजेपी ने अकाली दल को छोड़ा
बीजेपी ने घोषणा की है कि वो पंजाब में लोकसभा चुनावों में अकेले ही उतरेगी.इसी के साथ ही उसकी शिरोमणि अकाली दल के साथ चल रही गठबंधन की खबरों पर विराम लग गया है.अंग्रेज़ी अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि बीजेपी और अकाली दल के बीच पंजाब में अलगाववाद के दौरान शामिल रहे सिख कैदी की रिहाई को लेकर बातचीत विफल रही है.
दोनों दलों के बीच किसान प्रदर्शनकारियों को लेकर भी गठबंधन नहीं हो पाया है. इस समय हरियाणा-पंजाब की सीमा पर किसान एमएसपी की गारंटी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Previous article
किसान आंदोलन;पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिया समिति बनाने का आदेश
Next article
पीएम मोदी की मुसलमानों पर टिप्पणी से नाराज़ अकाली दल
Leave Comments