Home / पंजाब

पंजाब; बीजेपी ने अकाली दल को छोड़ा 

बीजेपी ने घोषणा की है कि वो पंजाब में लोकसभा चुनावों में अकेले ही उतरेगी

पंजाब; बीजेपी ने अकाली दल को छोड़ा 

 

बीजेपी ने घोषणा की है कि वो पंजाब में लोकसभा चुनावों में अकेले ही उतरेगी.इसी के साथ ही उसकी शिरोमणि अकाली दल के साथ चल रही गठबंधन की खबरों पर विराम लग गया है.अंग्रेज़ी अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि बीजेपी और अकाली दल के बीच पंजाब में अलगाववाद के दौरान शामिल रहे सिख कैदी की रिहाई को लेकर बातचीत विफल रही है.

Lok Sabha Elections 2024 In India If SAD-BJP alliance again, how much will  the politics of Punjab change? | Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले  SAD-BJP के बीच फिर गठबंधन का

दोनों दलों के बीच किसान प्रदर्शनकारियों को लेकर भी गठबंधन नहीं हो पाया है. इस समय हरियाणा-पंजाब की सीमा पर किसान एमएसपी की गारंटी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

You can share this post!

किसान आंदोलन;पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिया समिति बनाने का आदेश

पीएम मोदी की मुसलमानों पर टिप्पणी से नाराज़ अकाली दल

Leave Comments