Home / पंजाब

पंजाब में भी बिखरा इंडी गठबंधन,आप पंजाब में अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव 

धीरे धीरे इंडी गठबंधन बिखरता जा रहा है | जैसी अटकले लगाई जा रहीं थीं कि गठबंधन में सीट शेयरिंग आसान नहीं होगी वो अटकलें सच साबित होती दिख रही हैं

पंजाब में भी बिखरा इंडी गठबंधन,आप पंजाब में अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव 

धीरे धीरे इंडी गठबंधन बिखरता जा रहा है | जैसी अटकलें लगाई जा रहीं थीं  कि गठबंधन में सीट शेयरिंग आसान नहीं होगी वो अटकले सच साबित होती दिख रही हैं कोई भी दल  सीट शेयरिंग पर समझौता  करने को तैयार नहीं है | अब पंजाब में सीएम केजरीवाल ने अकेले लोकसभा चुनाव  लड़ने का ऐलान किया है.

उन्होंने कहा, दो साल पहले आपने बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया था. 117 में से 92 सीट दे दी थी. आपने पंजाब में इतिहास रच दिया था. आज मैं आपसे एक और आशीर्वाद  मांगने आया हूं. इस लोकसभा चुनाव में पंजाब में 13 और 1 सीट चंडीगढ़ की है. कुल 14 सीटें हैं. आने वाले 10-15 दिनों में आम आदमी पार्टी इन 14 की 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

उन्होंने कहा, आप लोगों से निवेदन है कि आपने जिस तरह से दो साल पहले आशीर्वाद दिया था, उसी तरह ये 14 सीटें आम आदमी पार्टी को जिताना है| 

 

 

You can share this post!

चंडीगढ़ मेयर चुनाव टला

सिद्धू का दावा: मान ने किया था  कांग्रेस ज्वाइन कराने  को लेकर एप्रोच

Leave Comments