पाकिस्तान से ड्रोन में आई हेरोइन, बीएसएफ ने पकड़ी
पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से आई आधा किलो हेरोइन पकड़ी है
- Published On :
13-Oct-2024
(Updated On : 13-Oct-2024 11:17 am )
पाकिस्तान से ड्रोन में आई हेरोइन, बीएसएफ ने पकड़ी
पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से आई आधा किलो हेरोइन पकड़ी है। साथ में पाकिस्तान ड्रोन भी बरामद किया है। यह खेप रात के समय ड्रोन के जरिए सरहद पर बनी बीएसएफ की चौकी जोगिंदर सिंह के पास फेंकी गई थी।बीएसएफ के जवानों में तरनतारन के गांव कलस से 13.160 किलो हेरोइन बरामद की थी।पुलिस ने बताया कि हेरोइन को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजा गया है। नशा तस्करों के हाथ लगने से पहले ही बीएसएफ ने इस नशे की खेप को बरामद कर लिया।
सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि आखिर कौन से तस्कर गिरोह ने इस नशे की खेप को पाकिस्तान से मंगवाया था। इसके अलावा गांव नौशहरा के पास खेतों से एक असेम्बल्ड पाक ड्रोन को भी बीएसएफ ने कब्जे में लिया है। यह जुगाडू किस्म का ड्रोन है जिसे पाक तस्करों ने भारतीय इलाके में भेजा था। खराबी आने की वजह से यह खेतों में गिर गया और सूचना के बाद बीएसएफ ने उसे बरामद कर लिया।
Next article
मान का मोदी पर तंज, कहा-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं तो पराली क्यों नहीं
Leave Comments