Home / पंजाब

खालसा राज का सपना देखना अपराध नहीं;अमृतपाल सिंह

खालसा राज का सपना देखना कोई अपराध नहीं बल्कि गर्व की बात है. लाखों सिखों ने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी

खालसा राज का सपना देखना अपराध नहीं;अमृतपाल सिंह

खडूर साहिब सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी मां के उस बयान से किनारा कर लिया है जिसमें उनकी मां ने कहा था कि उनका बेटा ख़ालिस्तान समर्थक नहीं है.

अमृतपाल सिंह ने शनिवार रात अपनी टीम के माध्यम से जारी बयान में कहा है, "जब मुझे कल माता जी  के  बयान के बारे में पता चला, तो मुझे दुख हुआ

Amritpal Singh: खालसा राज का सपना देखना अपराध नहीं बल्कि गर्व की बात, अमृतपाल  सिंह ने किया मां के बयान से किनारा - amritpal singh on khalistan social  media post after mother

हालांकि मेरा मानना ​​​​है कि माता जी ने यह बयान अनजाने में दिया है. फिर भी मेरे परिवार या जो मेरा समर्थन करते हैं, उनकी तरफ़ से ऐसा बयान कभी नहीं आना चाहिए.

उन्होंने कहा है, "खालसा राज का सपना देखना कोई अपराध नहीं बल्कि गर्व की बात है. लाखों सिखों ने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी. हम इस रास्ते से हटने के बारे में सोच भी नहीं सकते."

 

You can share this post!

पंजाब  कांग्रेस में बढ़ा अंतर्कलह , दो दावेदारों ने पार्टी छोड़ी,

पंजाब में भाजपा को तगड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा

Leave Comments