Home / पंजाब

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवारों ने फेंका ग्रेनेड, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हो रही आरोपियों की तलाश

सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार घटना को अंजाम देते आ रहे हैं नजर

अमृतसर। अमृतसर के खंडवाला इलाके में शुक्रवार की देर रात धमाके से दहशत मच गई। बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवकों ने ठाकुर द्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस घटना में मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और शीशे टूट गए।

बताया जाता है कि अमृतसर में शुक्रवार रात करीब एक बजे ठाकुर द्वारा शेर शाह सूरी रोड पर दो बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों के अनुसार, धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह हमला सुनियोजित था और इसमें आतंकवादी संगठनों की संलिप्तता हो सकती है।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें  दो आरोपी कुछ फेंकते दिख रहे हैं, जिसके बाद तेज धमाका होता है।  धमाकों के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस संदिग्ध तत्वों की तलाश में जुट गई है, और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और विस्फोटक सामग्री के स्रोत की जांच कर रही है। खुफिया एजेंसियां भी मामले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की है।

You can share this post!

पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला प्रधान मंगत राय की गोली मारकर हत्या, तीन बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग

Leave Comments