बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है
- Published On :
02-Dec-2024
(Updated On : 02-Dec-2024 11:08 am )
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और इन दिनों तो वे सनातन की अलख जगा रहे हैं । कई बार बागेश्वर धाम के बयान विवादस्पद भी होते है और वे विवादों में भी घिर जाते हैं इन्ही सब वजह से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। वहीं इस बार उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी मिली है और यह धमकी इस बार पंजाब से मिली है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है।पंजाब के खन्ना राजपुरा के रहने वाले कट्टपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। ।दरअसल बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हरिहर मंदिर मको लेकर बयान दिया था कि मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था ना कि अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब गोल्डन टेंपल का और शायद इसी वजह से उन्हें इस बार पंजाब से धमकी मिली है
Previous article
एड्स दिवस पर इंदौर में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा-एचआईवी पीड़ितों को मुख्य धारा में शामिल करना जरूरी
Next article
प्रदेश सरकार पर कांग्रेस का हमला, कर्ज लेने में मोहन यादव को शिवराज चौहान से आगे बताया, 16 दिसंबर को घेरेंगे विधानसभा
Leave Comments