Home / पंजाब

पंजाब के बठिंडा में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बस, आठ लोगों की मौत, कई घायल

बारिश के कारण सड़क पर भरी थी गाद, फिसलन के कारण कंट्रोल नहीं कर पाया ड्राइवर

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बस में 35 लोग सवार थे। इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 52 सीटर निजी बस सरदूलगढ़ से बठिंडा के लिए रवाना हुई थी। बस तलवंडी साबो से सवारी लेकर जैसे ही गांव जीवन सिंह वाला से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास से गुजरने वाले गंदे नाले के पास पहुंची तो फिसल कर नाले में जा गिरी। यहां बारिश के कारण सड़क पर गाद भरी थी। सड़क पर फिसलन होने के कारण चालक बस को कंट्रोल नहीं कर सका बस नाले में गिर गई। इसके चलते बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सवारियां गंभीर घायल हुई हैं। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं को सूचित कर घायलों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

You can share this post!

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान: किसान आंदोलन तेज

Leave Comments