Home / Politics

महाराष्ट्र में सोनिया गांधी को संबोधित करते बोले अमित शाह-आपका राहुल विमान 21 वीं बार भी क्रैश होने वाला है

शाह ने कहा-इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी का हो रहा है सफाया

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। बुधवार को जिंतूर में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने राहुल बाबा नाम के विमान को 20 बार उतारने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह क्रैश हो गया। अब महाराष्ट्र चुनाव में फिर से 21वीं बार यह राहुल विमान क्रैश होने जा रहा है।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सालों तक कांग्रेस ने रोक रखा था। पीएम मोदी ने राम मंदिर बनवाया। औरंगजेब ने जिसे ध्वस्त कर दिया था, उस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करवाया। अब गुजरात में सोमनाथ मंदिर सोने का बन रहा है। शाह ने कहा कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी का सफाया होने जा रहा है। यहां महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

शाह ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन लोगों के साथ गठबंधन किया जिन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने पर विरोध जताया था। शाह ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस और उनके सहयोगी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करना चाहते हैं। उन्होंने इसका प्रस्ताव भी पारित किया है। मगर राहुल गांधी तो क्या उनकी चौथी पीढ़ी भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती।

You can share this post!

शरद पवार का पीएम मोदी पर हमला, कहा-लोकसभा चुनाव में जहां-जहां सभा की वहां भाजपा को मिली हार

झारखंड में बोले राहुल गांधी- अगर संविधान पढ़ा होता तो नफरत नहीं फैलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Leave Comments