Home / Politics

खड़के के बयान पर योगी का पलटवार, कहा-वे यह क्यों नहीं बताते कि हैदराबाद में उनका घर किसने जलाया

खड़गे ने कहा था-योगी एक संन्यासी होकर भी बोल रहे हैं आतंकी की भाषा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर जमकर हमला किया था। मंगलवार को योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे का गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन था। तब मुस्लिम लीग ने मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था, जिसमें इनकी मां और परिवार की मौत हो गई थी। अब खड़गे वोट बैंक की खातिर यह सब नहीं बताते।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने महाराष्ट्र की चुनावी रैली में कहा था कि योगी आदित्यनाथ एक संन्यासी की भाषा नहीं, बल्कि आतंकी की भाषा बोल रहे हैं। मंगलवार को अचलपुर की रैली से योगी ने इसका जवाब दिया। उन्होंने हैदराबाद के निजाम के जरिए खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचारों को भी भूल गए।  योगी ने कहा कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मुझसे नाराज हैं। मैं कह रहा हूं खड़गे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है। मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है, लेकिन आपके लिए सर्वोपरि है कांग्रेस का तुष्टीकरण।

यूपी में माफिया जहन्नुम की राह पर

योगी कहा किअगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा। लैंड जिहाद के तहत जमीनें हड़पीं जाएंगी। आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है। अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा तो यमराज उसका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे।  योगी ने कहा कि पहले यूपी में माफिया थे, अब वे सब जहन्नुम की राह पर हैं।

You can share this post!

बंटेंगे तो कटेंगे पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत-जब-जब हिंदू बंटा, तब-तब देश का एक हिस्सा अलग हुआ

शरद पवार का पीएम मोदी पर हमला, कहा-लोकसभा चुनाव में जहां-जहां सभा की वहां भाजपा को मिली हार

Leave Comments