लखनऊ। दो दिन से संसद में प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर सियासत जारी है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हजारों लाशों की बात कही थी, वहीं मंगलवार को सपा प्रमुख ने लोकसभा में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि दोनों ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है।
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि दोनों नेता महाकुंभ को लेकर झूठ फैला रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है। यह लोग पहले दिन से चाहते थे की महाकुंभ में कोई अनहोनी हो। संसद में खड़गे जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म के खिलाफ है। यह लोग सनातन के खिलाफ हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सपा चीफ अखिलेश यादव झूठ का रिकॉर्ड बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश का चरित्र सनातन विरोधी है। महाकुंभ की घटना पर शरारती तत्व झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं में सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने की होड़ लगी हुई है कि कौन कितनी ज्यादा सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करे। संसद में जो इन्होंने बयान दिया है यह इनकी सनातन धर्म विरोधी चरित्र को दिखाता है। महाकुंभ पर इनकी गिद्ध दृष्टि लगी हुई थी।
अपनी जग हंसाई करा रहे अखिलेश
सीएम योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे लोग 12 बजे उठते हैं। इनके कार्यालय से जैसा वक्तव्य बना कर दिया जाता है, यह वही पढ़ते हैं। यह लीडर नहीं रीडर हैं और यह अपनी जग हंसाई कराते हैं। अभी तक प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 38 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। सीएम योगी ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन जो घटना हुई है हम उसकी तह तक जाएंगे और जो लोग भी इसके जिम्मेदार होंगे उनको किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।
Leave Comments