नई दिल्ली। लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शीतकालीन सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास होने की संभावना है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। विपक्ष लगातार वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर रहा है, वहीं वक्फ बिल पर लगातार घमासान जारी है। वक्फ बिल पर जेपीसी की कोई भी ऐसी बैठक नहीं रही, जिसमें विपक्षी सांसदों ने हंगामा नहीं किया हो। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सत्र कितना हंगामेदार रहेगा।
Leave Comments