Home / Politics

क्या इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष पर चलेगा वीडी शर्मा का ‘ब्राम्हणवाद’ या फिर टीनू जैन का ‘व्यवहार’ काम आएगा

भाजपा नेताओं से रायशुमारी के बाद अब पक रही है सियासी खिचड़ी

इंदौर। भाजपा के नए नगर अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया जारी है। इसके लिए संगठन की परंपरा के अनुसार रायशुमारी भी हो चुकी है, लेकिन अभी अंदर ही अंदर सियासी खिचड़ी का पकना बाकी है। वैसे तो इस बार मंत्री गुट भी आकाश विजयवर्गीय को इस कुर्सी पर लाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि अंत में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ही चलेगी। और, शर्माजी के बारे में भाजपा में ही चर्चा है कि उनके चश्मे पर ब्राम्हणवाद का लेंस चढ़ा हुआ है।

अब इंदौर के राजनीतिक परिदृश्य पर ही नजर डालें तो ब्राम्हण चेहरों की कोई कमी नहीं है। महापौर के पद पर पुष्यमित्र भार्गव विराजमान हैं, जो ब्राम्हण हैं। इसी तरह विधानसभा दो में रमेश मेंदोला और विधानसभा तीन में गोलू शुक्ला दो ब्राम्हण चेहरे हैं। महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलजा मिश्रा भी ब्राम्हण हैं। इतना ही नहीं महापौर परिषद में बबलू शर्मा, अश्विन शुक्ला और मनीष शर्मा तीन ब्राम्हण चेहरे हैं। अभी जिन नामों पर नगर अध्यक्ष के लिए चर्चा है उनमें कई ब्राम्हण चेहरे शामिल हैं।

प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर बबलू भर रहे दम

नगर अध्यक्ष के लिए महापौर परिषद सदस्य बबलू शर्मा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पर दम भर रहे हैं। खबर यह भी है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से आश्वासन भी मिल गया है। इससे पहले भी जब महापौर परिषद का गठन हो रहा था तो बबलू का नाम वीडी शर्मा के कोटे से ही आया था। ऐसे में माना जा रहा है कि बबलू शर्मा के दावों में सच्चाई हो सकती है। अगर बबलू का नाम तय होता है तो वीडी शर्मा के ब्राम्हणवाद पर फिर मुहर लग जाएगी।

टीनू जैन को है सिर्फ आदेश का इंतजार!

लंबे समय से विधानसभा टिकट के लिए सक्रिय दीपक जैन टीनू भी नगर अध्यक्ष के लिए दम भर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि उनकी सबसे बात भी हो चुकी है और व्यवहार भी हो चुका है, सिर्फ नाम की घोषणा बाकी है। टीनू विधानसभा एक से टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन ऐन वक्त पर एक बड़े नेता के आ जाने के बाद उनका पत्ता कट गया। इतना ही नहीं उन्हें पार्षद का टिकट भी नहीं मिला था। अब एक बार फिर से टीनू सक्रिय हैं। कई विधायकों और नेताओं ने रायशुमारी में उनका नाम भी भेजा है, मंत्री गुट का आश्वासन भी है लेकिन अब देखना यह होगा कि हर बार की तरह टीनू का इस बार भी दाव फेल न हो जाए।

You can share this post!

भाजपा ने राहुल गाधी पर साधा निशाना, कहा-राष्ट्रीय शोक के बीच विदेश यात्रा पर चले गए नेता प्रतिपक्ष

ममता बनर्जी का केंद्र पर बड़ा आरोप, कहा-पश्चिम बंगाल में बीएसएफ करा रही है बांग्लादेशियों की घुसपैठ

Leave Comments