Home / Politics

हरियाणा में आप ने उन 11 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार जहां कांग्रेस घोषित कर चुकी है टिकट, क्या नहीं होगा गठबंधन

सीटों के बंटवारे को लेकर हो रहा टकराव, कम सीटें देना चाहती है कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस से गठबंधन की चर्चाओं के बीच आप ने हरियाणा में 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आश्चर्य इस बात का है कि आप ने उन 11 सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं, जहां कांग्रेस पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। हालांकि अभी भी गठबंधन टूटने की बात दोनों दलों की तरफ से कोई नहीं कह रहा, लेकिन सूची में सीटों की टकराहट साफ नजर रही है।

बताया जाता है कि आप ने कांग्रेस को गठबंधन और सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर स्थिति साफ करने के लिए सोमवार तक का समय दिया था। पिछले कई दिनों से गठबंधन को लेकर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और केरल के कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल बात कर रहे थे। बताया जाता है कि गठबंधन को लेकर कई बैठकों हो चुकी हैं। आप 10 सीटें मांग रही थी, जबकि कांग्रेस 5 से ज्यादा सीटें देने पड़ राजी नहीं थी।

कांग्रेस ने घोषित कर दिए हैं 41 उम्मीदवार

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी तक 90 में से 41 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। रविवार को पार्टी ने 9 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट को उतारा है।

भाजपा ने 67 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

भाजपा ने को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें 8 मंत्रियों को दोबारा टिकट मिला है। 25 नए चेहरे हैं। भाजपा ने पहली सूची में ही 8 महिलाओं को भी टिकट दिया है। हां, पहली सूची में ही सीएम नायब सैनी की सीट बदल दी गई थी।

आप सांसद चड्ढा बोले-बातचीत जारी

आप-कांग्रेस गठबंधन पर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि देखिए, अभी बातचीत चल रही है। हमें उम्मीद है कि देशहित में, राष्ट्रहित में और हरियाणा के हित में निश्चित रूप से गठबंधन होगा। हम उस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

 

You can share this post!

टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, ममता बनर्जी को पत्र लिखकर ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस का किया विरोध

अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज का पलटवार, कहा-सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने...

Leave Comments