नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव के लिए दंगल जारी है। अखाड़े में हर कैटेगरी के पहलवान उतर चुके हैं। हर तरह के दांव-पेंच आजमाकर एक-दूसरे को पटकनी देने की कोशिश जारी है। वार पर पलटवार करने से कोई चूक नहीं रहा। ऐसे में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा कैसे चुप बैठे रहते। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के दलालों और दामादों वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि चाहे तो जांच करा लें, कुछ भी साबित नहीं कर सकते।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मेरे नाम का इस्तेमाल किया है। हरियाणा और केंद्र में उनकी अपनी सरकार है, चाहे तो जांच करा लें। मीडिया से चर्चा में वाड्रा ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पिछले 10 सालों में उन्होंने मेरे खिलाफ कितनी जांच कराई। ढींगरा आयोग ने मेरी कंपनियों की जांच की थी, लेकिन कुछ नहीं मिला। हरियाणा में मेरी कितनी जमीन है, इसकी भी जांच के लिए आरटीआई में सवाल किए गए। हमें तरह-तरह के नोटिस मिले हैं। हरियाणा में मेरा काम रोक दिया गया है। जिन कंपनियों से मैंने डील की, उन्हें भी नोटिस भेजे गए। वे कुछ भी साबित नहीं कर सकते, क्योंकि मेरी कंपनियों में कोई गड़बड़ी नहीं है।
वाड्रा ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने दलालों और दामादों का जिक्र किया है, वह सही नहीं है। हरियाणा के लोग इस सरकार से खुश नहीं हैं। इसलिए प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे है। इस चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं।
पीएम मोदी ने आखिर क्या कहा था
हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को दलालों और दामादों के हवाले किया। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही इशारों ही इशारों में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर हमला बोला था।
वाड्रा को फिर घेरने की तैयारी में भाजपा
पीएम मोदी के बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भाजपा एक बार फिर से रॉबर्ट वाड्रा को घेरने की तैयारी कर रही है। डीएलएफ लैंड डील के बहाने कांग्रेस को फिर से आसानी से घेरा जा सकता है। 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस मुद्दे को कांग्रेस के खिलाफ अपना हथियार बनाया था।
Leave Comments