दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के वोटर को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। बीजेपी और कांग्रेस ने इसे लेकर केजरीवाल पर तीखे आरोप लगाए हैं और इसे प्रवासी समुदाय का अपमान बताया है।
गिरिराज सिंह का हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को "फर्जी" और "धोखेबाज" कहते हुए कहा, "जो व्यक्ति खुद फर्जी और धोखेबाज है, वह बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों पर सवाल उठा रहा है। ये उसी थाली में छेद करते हैं, जिसमें खाते हैं। इन्होंने अन्ना हजारे, दिल्ली, और प्रवासी समुदाय को धोखा दिया।
बीजेपी का पलटवार
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे "दिल्ली को बदनाम करने की साजिश" बताया और कहा, "केजरीवाल की भाषा यह दर्शाती है कि वे मानसिक संतुलन खो चुके हैं। एक मुख्यमंत्री का ऐसा बयान शर्मनाक है।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल अब अपनी सीट बचाने के लिए नई दिल्ली विधानसभा छोड़कर दूसरी सीट तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा, 1.55 करोड़ मतदाताओं में कुछ हज़ार नए वोट जोड़ने-घटाने से केजरीवाल इतने हताश हो गए हैं कि दिल्ली वालों और प्रवासियों को आमने-सामने खड़ा कर रहे हैं
केजरीवाल का विवादास्पद बयान
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हज़ार नए वोट जोड़ने की अप्लीकेशन आई है। यह स्पष्ट है कि यूपी और बिहार से फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।
सियासी घमासान
केजरीवाल के बयान पर जहां बीजेपी और कांग्रेस ने इसे प्रवासी समुदाय का अपमान बताया, वहीं आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस विवाद पर कोई विस्तृत प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Leave Comments