Home / Politics

अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान पर हंगामा, कांग्रेस ने संसद में किया प्रदर्शन, गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा

मंगलवार को शाह ने आंबेडकर को लेकर किया था कांग्रेस पर वार

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इसको लेकर कांग्रेस ने बुधवार को संसद में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि 'भी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं। शाह ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दे दिया था। उन्होंने अनुसूचित जनजातियों से व्यवहार, अनुच्छेद 370 और देश की विदेश नीति से नाराजगी के चलते इस्तीफा दे दिया था। इस पर बीसी रॉय ने पंडित नेहरू को चिट्ठी लिखी कि आंबेडकर और राजाजी मंत्रिमंडल छोड़ेंगे तो क्या होगा? इसके जवाब में पंडित नेहरू ने लिखा था कि राजाजी के जाने से कुछ असर पड़ेगा, लेकिन आंबेडकर के जाने से कुछ नहीं होगा। शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के आंबेडकर के बारे में ये विचार रहे हैं। आज आंबेडकर को मानने वाले पर्याप्त संख्या में गए हैं इसलिए ये आंबेडकर-आंबेडकर कर रहे हैं। वोटबैंक के लिए कांग्रेस नेता आजकल आंबेडकर का नाम बार-बार लेते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेगे ने तो इस मुद्दे पर अमित शाह का इस्तीफा मांग लिया है। अमित शाह की टिप्पणी पर बुधवार को संसद में खासा हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में हाथों में आंबेडकर की तस्वीर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने अमित शाह की टिप्पणी से नाराजगी जाहिर करते हुए आज संसद में स्थगन प्रस्ताव लाने की बात कही है। कांग्रेस सांसद ने मांग की कि अमित

  • Tags
  • #hbtvnews
  • #amitshah
  • #congress
  • #sansad
  • You can share this post!

    संविधान संशोधन को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर जबरदस्त हमला, इमरजेंसी, ईवीएम से लेकर बिनाका गीतमाला तक का जिक्र

    आंबेडकर विवाद में शाह के बचाव में आए पीएम मोदी, लगातार कई पोस्ट कर गिनाई आंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस की करतूतें

    Leave Comments