नई दिल्ली। अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के मामले में पर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जमकर हंगामा गया। उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने सदन में पूछा कि कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है? सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है, राहुल गांधी का क्या संबंध है? इसके बाद विपक्ष ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस नेताओं के साथ कथित संबंधों के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हुई। राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस नेताओं के साथ कथित संबंध की रिपोर्ट को लेकर हंगामा हुआ। मांग हो रही है कि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर आई रिपोर्ट पर सदन में बहस होनी चाहिए। इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस और उनकी संस्थाओं के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ संबंध हैं। सदन में यह कहा गया कि ये हमारी राष्ट्रीय एकता के लिए चिंताजनक बात है। इसलिए नियम 267 के तहत अन्य मुद्दों की जगह इस मुद्दे पर बहस करनी चाहिए। लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होते ही स्थगित हो गई। सदन में कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ।
Leave Comments