Home / Politics

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का राहुल पर फिर बयान, पप्पू अभी बच्चा है, पता नहीं किसके हाथ खेल रहा

राहुल गांधी के अमेरिका यात्रा में दिए बयान के बाद से हैं हमलावर

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगातार वार कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर बयान दिया है कि राहुल गांधी सांसद हैं और आज वह देश में विपक्ष के नेता हैं, लेकिन पप्पू पप्पू ही रहा। पप्पू अभी बच्चा है अभी वह पता नहीं किनके हाथों में खेल रहे हैं।

बिट्टू ने कहा कि  कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे साहब अगर मुझे समझाने से पहले अपने लीडर पप्पू को समझाएं तो बेहतर होगा। वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का परिवार सिखों पर हुए हमले के लिए जाना जाता है। बिट्‌टू ने कहा कि नेता होने के नाते राहुल गांधी पर यह बात नहीं की है, बल्कि सिख होने के नाते कह रहा हूं। अगर इस के लिए मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज होती है तो तो मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता। इससे पहले बिट्टू ने कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी हैं और उन पर ईनाम होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि वह हिंदुस्तानी नहीं हैं। राहुल गांधी के अमेरिका की यात्रा को लेकर बिट्टू ने कहा कि देश से उनको ज्यादा प्यार नहीं है, इसीलिए वह बाहर जाकर उलटा-पुलटा बयान देते हैं।

 

You can share this post!

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का विवादित बयान, राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख इनाम दूंगा

ये चुनावी चाल है; केजरीवाल के इस्तीफे पर बोलीं मायावती 

Leave Comments