नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए स्मारक और उनके अंतिम संस्कार लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि कांग्रेस वाले केवल फोटो खिंचवाने आ जाते हैं, लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि वसर्जन के समय कोई नहीं पहुंचा।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है। डॉ मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ है। मेमोरियल बनाने के लिए भी सरकार तैयार हो गई, लेकिन अभी की स्थिति ऐसी थी कि उसमें कुछ दिक्कतें थीं। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी, ऐसे में खुले में अंतिम संस्कार मुमकिन नहीं था। पुरी ने कहा कि कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान भी देश के कई पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार एकता स्थल पर हुआ है, जहां पर उनके स्मारक भी बनी हुई है। अगर कांग्रेस चाहती तो उस स्थान पर भी डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हो सकता था, क्योंकि वह जगह पहले से ही चिन्हित है और उस जगह पर अभी भी दो स्मारक बनने की जगह खाली है। पुरी ने कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच जाते हैं, लेकिन आज जब डॉ मनमोहन सिंह की अस्थियों को प्रवाहित करना था तो उस दौरान कांग्रेस का कोई नेता वहां नहीं पहुंचा।
Leave Comments