मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर महाअघाड़ी में खींचतान चल रही है। एनसीपी, कांग्रेस सहित गठबंधन के हर सहयोगी दल से अलग-अलग बयान आ रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में थे। सांगली जिले में राहुल की सभा हुई लेकिन इसमें शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए। हां, शरद पवार जरूर मौजूद थे। उद्धव की उपस्थिति से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने भाजपा के 400 पार का सपना ध्वस्त कर दिया था। इससे कांग्रेस के तो हौसले बुलंद हैं, लेकिन विभिन्न राज्यों में उसे सहयोगी दलों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कहा यह जा रहा है कि उद्धव पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त थे। यह तब मान भी लिया जाता जब पार्टी का कोई भी प्रमुख नेता इस रैली में मौजूद होता। सांगली सीट से ही शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार को कांग्रेस के बागी विशाल पाटिल ने लोकसभा चुनाव में हरा दिया था।
ठाकरे चाहते हैं पहले तय हो सीएम फेस
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि चुनाव से पहले ही सीएम का चेहरा तय हो जाए। कांग्रेस और शरद पवार इससे सहमत नहीं हैं। पवार की इच्छा है कि परिणाम आने के बाद तय हो कि सीएम किस पार्टी का बने। बीच में उद्धव भी ऐसा ही बोल रहे थे। उन्होंने कुछ समय पहले दिए अपने बयान में कहा था कि विधानसभा सीट जीतने के आधार पर सीएम तय किया जाएगा। इसके बाद उनका मन डोलने लगा। अगर ऐसी ही खींचतान चलती रही तो विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की राह कठिन हो जाएगी।
Leave Comments