Home / Politics

बजट पर आग-बबूला हुए उद्धव-बोले दिल्ली की गैर-संवैधानिक सरकार को इसकी कीमत चुकानी होगी

भाजपा सरकार पर लगाया महाराष्ट्र को लूटने का आरोप

उद्धव ठाकरे

मुंबई। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'नावडता महाराष्ट्र' योजना शुरू कर दी है। पिछले दस सालों में सरकार ने महाराष्ट्र और मुंबई को नोच डाला है, लूट लिया है। लेकिन हर बजट में महाराष्ट्र को निराशा हाथ लगी। महाराष्ट्र को और कितना अन्याय सहना होगा? ये सवाल उद्धव ठाकरे ने पूछा। ठाकरे ने आगे कहा, जब तक दिल्ली की गैर-संवैधानिक सरकार बैठी रहेगी, तब तक अन्याय जारी रहेगा। महाराष्ट्र को गैर-संवैधानिक सरकार की कीमत चुकानी पड़ रही है। ठाकरे ने साफ शब्दों में बजट की आलोचना की।

एनसीपी और कांग्रेस ने क्या कहा?राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के नेता अमोल कोल्हे ने केंद्र सरकार के बजट की आलोचना इन शब्दों में की है। उन्होंने कहा कि चरणवंदन बिहार, मैं आंध्र को अपनी आंखों से देखूंगा, देश को नजरअंदाज करूंगा, महाराष्ट्र को नजरअंदाज करूंगा, मैं सरकार बचाऊंगा। वहीं, यशोमति ठाकुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि आम आदमी, किसानों, महाराष्ट्र को कुछ नहीं मिला है। यह एक संपूर्ण पैकेज है। यह वर्तमान बजट है जिसकी घोषणा की गई है। कुल मिलाकर, ऐसा लगता है जैसे नीतीश कुमारजी और चंद्रबाबू नायडूजी को विशेष उपचार दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, विदर्भ को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। बहुत सारी आत्महत्याएं हो रही हैं। ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र का बजट पूरी तरह से खाली है।

You can share this post!

विपक्ष के रवैये पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण, गलत धारणा फैलाने की कोशिश कर रहे विपक्षी दल

नीट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने उठाई मांग, परीक्षा प्रक्रिया को फ्रॉड बताने पर माफी मांगें राहुल

Leave Comments