कोलकाता। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में चारों ओर से घिरीं ममता बनर्जी की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। अब इस घटना के विरोध में टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले के विरोध में वे इस्तीफा दे रहे हैं।
सरकार ने पत्र में कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा है कि मुझे लग रहा था कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर आप कोई बड़ा कदम उठाएंगी। आपने कोई भी कदम नहीं उठाया। अब आपने जो कदम उठाया है, उसमे बहुत ज्यादा देरी ही गई है। सरकार ने अपने पत्र में पार्टी में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा है कि राज्य में पंचायत और नगर पालिकाओं में स्थानीय स्तर के पार्टी नेताओं ने बहुत संपत्ति बनाई है। इससे जनता का नुकसान हुआ है।
Leave Comments