Home / Politics

एकनाथ शिंदे के इस वायरल फोटो पर सचमुच कुछ भी कहने की नहीं है जरूरत, शिवसेना उद्धव गुट ने लिए मजे

जब से शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की बात चली तब से ठाकरे गुट कर रहा है वार

मुंबई। गुरुवार को महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया। काफी मान-मनौव्वल के बाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। इस पर शिवसेना उद्धव गुट शिंदे पर बार-बार निशाना साधने की कोशिश कर रही है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता अंबादास दानवे ने फोटो के जरिए अटैक किया है। दानवे ने एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि कैप्शन लिखने की जरूरत नहीं है।

शिवसेना यूबीटी नेता अंबादास दानवे ने जो फोटो वायरल किया है उसमें एकनाथ शिंदे शपथ ग्रहण के बाद अभिवादन की मुद्रा में खड़े हैं और गृह मंत्र अमित साह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। अंबादास दानवे विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं। वह शिवसेना में दो फाड़ हो्ने के बाद उद्धव ठाकरे के साथ ही रहे थे। दानवे की इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स ने एक उनका भी वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें वे संजय राउत के पैंट में लगी धूल को साफ कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम बनने पर नहीं थे सहमत

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत और भाजपा को मिली 132 सीटों के बाद से ही लगने लगा था कि इस बार एकनाथ शिंदे सीएम नहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समझाने और देवेंद्र फडणवीस के बार-बार मनाने पर शिंदे डिप्टी सीएम बनने को राजी हुए। शिंदे राजी तो हो गए लेकिन लगातार गृह मंत्रालय की जिद पर अड़े हुए हैं जिसे भाजपा ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। जब से महाराष्ट्र में भाजपा के सीएम की बात चलनी शुरू हुई थी तब से शिवसेना उद्धव गुट ने शिंदे पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। अब इस फोटो के माध्यम से निशाना साधा जा रहा है।

You can share this post!

संबित पात्रा का कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला

राहुल गांधी का आरोप- पूंजीपतियों को छूट देकर आम आदमी को लूट रही है सरकार, जीएसटी बढ़ाने की चल रही है तैयारी

Leave Comments